वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आशापुर स्थित एक बैंक्वेट हॉल और कन्वेंशन सेंटर पर राज्यकर विभाग ने छापा मारा। शनिवार को की गई इस कार्रवाई के दौरान बहीखाते, बैंक खातों और पिछले वर्षों के रिटर्न के आंकड़ों का मिलान किया गया। देर रात तक चली जांच में बड़ी कर चोरी की आशंका उजागर हुई। जांच में सामने आया कि कन्वेंशन सेंटर के मालिक ने पिछले तीन वर्षों से जीएसटी का निल रिटर्न भरा हुआ था। जबकि विभाग की पड़ताल में पता चला कि हर साल यहां कई कार्यक्रमों के लिए मोटी राशि लेकर बुकिंग की जाती रही और सामान्य दिनों में भी विभिन्न समारोह आयोजित किए गए। राज्यकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहले डमी ग्राहक बनकर भी आए और एडवांस बुकिंग के नाम पर राशि जमा की। बुकिंग के लिए आए डमी ग्राहकों को कन्वेंशन सेंटर ने पिछली बुकिंग की सजावट के फोटो और वीड...