फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद। शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। शादियों के आयोजन स्थलों के सामने सड़कों पर वाहन खड़े होने से शहर में चारों और जाम लग जाता है। यदि शादियों का सीजन शुरू होने से पहले सख्ती नहीं की गई तो यह जाम लोगों का सिरदर्द बढ़ा सकता है। देव उठनी एकादशी दो नवंबर को है। वहीं, लग्न सगाई समारोह बुधवार से शुरू हो चुके हैं। एक तरह से आयोजन शुरू हो चुके हैं। इससे सड़कों पर वाहनों की भीड़ बढ़ेगी। यदि व्यापक इंतजाम नहीं किए गए तो वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बढ़ सकता है। शहर में सूरजकुंड, सूरजकुंड-अनखीर रोड, दिल्ली-आगरा हाईवे, मास्टर रोड, तिगांव रोड, सेक्टर-3, सेक्टर- 10, सेक्टर-11, बाटा-हार्डवेयर रोड के साथ-साथ शहर में काफी स्थानों में जगह-जगह बैंक्वेट और मैरिज गार्डन बने हुए हैं। इनमें होने वाले शादी और लग्न-सगाई समारोह में काफी स...