बिहारशरीफ, मई 8 -- बैंकों से समन्वय बनाकर साइबर मामलों का करें जल्द निपटारा मुंगेर डीआईजी से शेखपुरा के साइबर थाने का किया निरीक्षण थाने में लंबित 67 मामलों का तेजी से निपटारा करने का निर्देश एसपी को बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा फोटो 08 शेखपुरा 03 - शेखपुरा के साइबर थाना का निरीक्षण कर गुरुवार को निकलते डीआईजी राकेश कुमार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर के डीआईजी राकेश कुमार द्वारा गुरुवार को शेखपुरा के साइबर थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बैंकों द्वारा घटना की समय पर साइबर थाना को सूचना नहीं देने और साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों का बैंक डिटेल्स देने में देर किये जाने के कारण साइबर थाना को त्वरित कार्रवाई करने में पेरशानी हो रही है। समय पर सूचना नहीं मिलने से इसका फायदा साइबर अपराधियों को ह...