नवादा, फरवरी 26 -- रजौली, संवाद सूत्र विभिन्न बैंकों से लोन लेने के बाद जमा नहीं करने वालों पर वारंट जारी कर कार्रवाई की जा रही है। नीलाम पत्र पदाधिकारी सह एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि विभिन्न बैंकों द्वारा लोन लेने के बाद जमा नहीं करने वालों पर नीलामपत्र वाद चल रहा है। ऐसे बकाएदारों पर सर्टिफिकेट केस भी दायर हुआ है। बकाएदारों को नोटिस भेजी जा रही है। साथ ही देनदारों के नाम सहित वसूली की राशि का इश्तेहार निकालकर कार्रवाई की जा रही है। एसडीओ ने बताया कि बिहार एवं उड़ीसा के लोक मांग वसूली अधिनियम 1914 के तहत कुल 32 देनदारों के विरुद्ध वारंट निर्गत किया गया है। उन्होंने बताया दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, एसबीआई समेत पीएनबी से सैकड़ों लोग लोन लिए हुए हैं। वैसे लोग समय पर बैक से लिये गये लोन की राशि जमा नहीं कर रहें है, जिसके कारण उन्हें ...