पटना, जनवरी 21 -- पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह सहित अन्य मांगों को लेकर 27 जनवरी को बैंक अधिकारियों व कर्मियों की प्रस्तावित सामूहिक हड़ताल के संबंध में गुरुवार को नई दिल्ली में सभी संबंधित पक्षों के बीच महत्वपूर्ण वार्ता होगी। केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त के निर्देश पर वित्त मंत्रालय के सचिव, बैंकों के शीर्ष संगठन भारतीय बैंक संघ (आईबीए) और सभी बैंकों के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं हड़ताल का आह्वान करने वाले नौ संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह के मुद्दे पर केन्द्रीय श्रमायुक्त के समक्ष यह तीसरी वार्ता है और हर वार आईबीए तथा वित मंत्रालय के प्रतिनिधियों द्वारा केंद्र सरकार के समक्ष मुद्दा लंबित होने की बात क...