लखनऊ, जुलाई 10 -- सरकारी, निजी बैंकों और एटीएम सेल के प्रभारियों के साथ बुधवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार ने सुरक्षा के दृष्टिगत बैठक कर अहम निर्देश दिए। उन्होंने पहले बैंक अफसरों से सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद कहा कि 24 घंटे बैंक परिसर में गार्ड की ड्यूटी लगे और निजी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं। इसके साथ ही उन्होंने कमिश्नरेट के पांचों जोन के डीसीपी को निर्देश देकर बैंक अफसरों के साथ हर माह बैठक करने को कहा है। बैंकों के लिए यह जरूरी - बैंको में नियुक्त कर्मचारियों का नियमित तौर पर पुलिस सत्यापन कराना। - एटीएम में सुरक्षा गर्डों की उपस्थिति एवं पुलिस द्वारा नियमित की जानी चाहिए। - कैश डिलीवरी वाहन में लगे गार्ड की सूचना थाने को उपलब्ध कराएं। - 24 घंटे सीसी कैमरों से निगरानी हो। - 24 घ...