देहरादून, नवम्बर 12 -- देहरादून में पांच लाख लोग ऐसे हैं, जो बैंकों में रुपये जमा कर भूल गए या खाताधारकों के वारिसों ने रुपये निकालने की जरूरत नहीं समझी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के विश्लेषण में जिले में अनक्लेम्ड बैंक डिपॉजिट 210 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। आरबीआई के निर्देश पर बैंक ऐसे खाताधारकों से संपर्क कर उनकी रकम लौटा रहे हैं। इस अभियान के लिए दिसंबर तक का समय रखा गया है। लीड बैंक अधिकारी संजय भाटिया ने बताया कि कई बार लोग पुराने बैंक खातों से रुपये निकालना भूल जाते हैं। नौकरी या व्यवसाय के चलते लोगों के अलग-अलग खाते होते हैं, जिनमें से कुछ वर्षों से निष्क्रिय पड़े रहते हैं। व्यक्ति के खातों के बारे में परिवार वालों को भी पता नहीं होता है। भारतीय रिजर्व बैंक अब ऐसे खाताधारकों की तलाश कर रहा है, ताकि इस रकम को सही हाथों तक पहु...