सहरसा, जनवरी 28 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सप्ताह में पांच दिन बैंकिंग व्यवस्था सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। जिससे एसबीआई सहित जिले की 100 सरकारी बैंकों की शाखाओं में मंगलवार को ताला लटका रहा। सरकारी बैंकों के 60 एटीएम में भी जब पैसे खत्म हो गए तब वहां भी सन्नाटा पसर गया। इस कारण एक दिन में 70 करोड़ के कारोबार प्रभावित हुए। एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल, केनरा, यूबीजीबी सहित अन्य सरकारी बैंकों के सभी अधिकारी और कर्मियों के हड़ताल पर जाने की वजह से पैसे जमा और निकासी के काम नहीं हुए। लोगों के बैंक ड्राफ्ट नहीं बने। महीना का अंतिम सप्ताह होने के कारण पेंशन का काम, खाता खोलने सहित बैंकिंग से जुड़े किसी भी तरह के काम नहीं हुए। बैंकों में ताला लटका देख लोग वापस लौटने को मज...