उन्नाव, जुलाई 10 -- उन्नाव। ट्रेड यूनियन की हड़ताल के समर्थन में पंजाब नेशनल बैंक और बीमा कर्मचारी संघ के जनपदीय कार्यालय पर कर्मचारियों ने हाथ में नारे और स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को उठाते हुए नारेबाजी की। पुरानी पेंशन, निजीकरण, एनपीएस खत्म करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। कहा कि सरकार की दोहरी नीति के चलते कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है। सांसद और विधायकों को पेंशन दिया जा रहा है और कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है। असल मे ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं बैंक एम्प्लाईज फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के अलावा कई संगठनों ने सरकार से अपनी मांगे रखी है। बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल के मद्देनजर केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों का समर्थन करते हुए और बैंक कर्मियों एवं बैंकिं...