मैनपुरी, जनवरी 27 -- मांगों को लेकर मंगलवार को जिले में सभी बैंकों में हड़ताल रही। कर्मचारियों ने शहर की केनरा बैंक के सामने एकत्रित होकर नारेबाजी की। बैंकें बंद रहने से लेनदेन प्रभावित हुआ। दो दिन छुट्टी और तीसरे दिन हड़ताल के चलते बैंकें बंद रहने से लोगों ने एटीएम की तरफ रुख किया। लेकिन अधिकांश एटीएम भी दोपहर में ही खाली हो गए। लोगों नकदी के लिए परेशान दिखे। मंगलवार को आईएनबीओसी, एनओबीओ, एनओबी, यूएफबीओ, एएलबीओसी, एनसीआरई, एएलबीईओ और बीईएफएल संगठन के आवाह्न पर बैंकों हड़ताल रही। मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने हड़ताल कर आक्रोश जताया। नगर के स्टेशन रोड स्थित केनरा बैंक के बाहर कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के विरोध में धरना दिया, जमकर नारेबाजी की। हड़ताल में शामिल बैंककर्मी शशांक पांडेय ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से बैंक कर्मियों की मुख्य मा...