ललितपुर, अक्टूबर 27 -- बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना पुलिस ने कस्बा स्थित विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों का जायजा लिया। उन्होंने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा मौजूद विभिन्न लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दी जाए। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अफसरों को विस्तृत दिशा निर्देश दे रखे हैं। इसी कर्म में मड़ावरा थाना क्षेत्र के विभिन्न बैंकों का थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बैंक में ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों से अहम जानकारी ली। बैंक के ड्यूटी रजिस्टर का भी उन्होंने जायजा लिया। पुलिस फोर्स के साथ थाना प्रभारी प्रथमा ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट...