मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में मंगलवार को कुंदरकी की ग्राम पंचायत काजपुरा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बैंकों के अंतर्गत संचालित की जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना आदि का लाभ उठाने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक अमित गुप्ता, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक पंकज शरण, वित्तीय साक्षरता के निदेशक रोहित सेठ, नाबार्ड के डीडीएम रजत सहगल समेत कई बैंक अधिकारी मौजूद रहे। अरुण कुमार सिंह, रबिन यादव, सुबोध शर्मा आदि का सहयोग रहा। संचालन विकास शर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...