नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार बैंकों और बीमा कंपनियों के पास बिना दावे के लंबे समय से पड़ी हजारों करोड़ रुपये की राशि को उनके असली हकदारों तक अभियान चाल कर पहुंचाना चाहती है, क्योंकि यह उनकी सरकार के लिए विश्वास का विषय है। मोदी ने हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में कहा, आज देश के बैंकों में हमारे नागरिकों का 78,000 करोड़ रुपये बिना दावे के पड़ा है। हमें नहीं पता कि यह पैसा किसका है, यह यूं ही पड़ा है। बीमा कंपनियों के पास 14,000 करोड़ रुपये हैं, म्यूचुअल फंड्स के पास 3,000 करोड़ रुपये हैं। लाभांश में 9,000 करोड़ रुपये पड़े हैं। यह सारा पैसा बिना दावे के पड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पैसा गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का है। सरकार यह पता लगाने की कोशिश कर र...