बदायूं, जुलाई 12 -- जिले की बैंक शाखाओं में शासन की विभिन्न लाभार्थीपरक एवं रोजगार परक योजनाओं में लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी। एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ने बैंक अधिकारियों को अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन कर लंबित आवेदन पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। एडीएम प्रशासन ने कहा कि जो भी आवेदन पत्र निरस्त किए गये हैं उनका कारण भी सभी बैंक अधिकारी स्पष्ट रूप से बताएं। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को 25 जुलाई तक एवं पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों को 20 जुलाई तक एवं अन्य बैंक अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाये। उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार देकर स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है।...