मऊ, अक्टूबर 29 -- मऊ, संवाददाता। नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। नगर मजिस्ट्रेट ने बैंकों में लंबित आवेदनों का सत्यापन कर निस्तारण कराने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिया। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि योजना परक विभिन्न योजनाओं से प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिलाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि निवेश इस प्रकार कराएं कि कार्य धरातल पर दिखाई दे, सिर्फ नाम के निवेश न रहे। बी 9 औद्योगिक क्षेत्र के ऊपर से बिजली विभाग का 33 हजार वोल्ट का पोस्ट शिफ्ट किए जाने के संबंध में नगर मजिस्ट्रेट ने बजट आवंटन के लिए जिलाधिकारी स्तर से पत्र भेजने का निर्देश उपायुक्त को दिया। औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर के नालों की सफाई के संबंध में न...