जामताड़ा, जुलाई 10 -- बैंकों में रही तालाबंदी,नहीं हुआ कामकाज जामताड़ा,प्रतिनिधि। ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आहवान पर देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल का जामताड़ा में बैंकिंग सेक्टर पर व्यापक असर दिखाई दिया। इस दरम्यान ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं बैंक एम्पलाईज फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले स्टैट बैंक ऑफ इंडिया,इंडियन बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ बडौदा,यूनियन बैंक,केनरा बैंक सहित अन्य बैकों में सुबह नौ बजे कर्मचारी पहुंच गए। बैंकों के मुख्य द्वार पर आज हड़ताल का बैनर लगाकर मुख्य परिसर में ताला जड़ दिया गया और एकजुट होकर एसबीआई मुख्य शाखा के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं निजी बैंकों ने भी सांकेतिक रूप से कुछ देर के लिए बंद का समर्थन किया। कर्मचारियों ने बैंकों का निजीकरण बंद करों,पुरानी पेंशन योजना लागू करों,नई भर्...