पलामू, अक्टूबर 9 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड परिसर में बुधवार को वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने बैंकों में होने वाली कठिनाइयों को सरल बनाने तथा ग्राहकों को महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए फ्रॉड से बचने की सलाह दी और बैंक से संपर्क करने का आग्रह किया गया। चतरा सांसद के प्रतिनिधि धीरज कुमार ने कहा कि वित्तीय साक्षरता के तहत सुधार करते हुए लोगों को सहुलियत देने की जरूरत पर बल दिया। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के वित्तीय परामर्शदाता कमलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार की बैंक से जुड़े कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है। जानकारी के अभाव में ग्राहकों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। बैंक केसीसी, पीएम किसान योजना, व्यक्तिगत ऋण, जैसे कई सुविधाएं प्रदान करने की जरूरत है। उन्होंने बताया...