लखीमपुरखीरी, फरवरी 23 -- आयकर की टीम की जांच शनिवार को भी चलती रही। लखीमपुर, गोला, मोहम्मदी की कई फर्म में जांच चल रही है। इस बीच शनिवार को टीम ने फर्मों, उनके मालिकों के बैंक खातों की जांच के साथ उनके बैंक लॉकरों की जांच करने बैंक पहुंची। बताया जाता है कि गोला व लखीमपुर की बैंक शाखाओं में जाकर टीम ने सर्च अभियान चलाया। हालांकि टीम का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहा है। वहीं बताया जाता है कि सर्च अभियान के दौरान लॉकरों में आभूषण रखे जाने की जानकारी मिलने पर टीम ने बैंक शाखाओं को जाकर लॉकर भी चेक किए। आयकर की टीम गुरुवार को जिले में आई थी। लखीमपुर शहर की कई फर्म पर छापामारी कर सर्च अभियान शुरू किया। वहीं मोहम्मदी में भी कई जगह छापामारी हुई। गोला में एक दाल फर्म में पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया। यह अभियान 60 साल तक चलता रहा। बताते ...