गाजीपुर, अगस्त 26 -- जमानियां। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को बैंकों की सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ यूनियन बैंक व भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं पहुंचे। इस दौरान बैंक के अंदर-बाहर खड़े संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई और बेवजह भीड़ न लगाने की हिदायत दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम, सुरक्षा गार्ड व अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच की। बैंक परिसर में मौजूद लोगों व उनके सामान की भी तलाशी ली गई। प्रभारी निरीक्षक ने बैंक प्रबंधकों से सहयोग की अपील करते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...