औरंगाबाद, दिसम्बर 5 -- जिले भर की बैंक शाखों में निष्क्रिय पड़े खातों में जमा राशि को प्राप्त करने के लिए खाता धारकों के उत्तराधिकारियों को बैंक शाखा में जाना पड़ेगा। यदि वह कोई जानकारी लेकर जाते हैं तो प्रक्रिया को पूर्ण करने में सहूलियत होगी अन्यथा वह बैंक में जाकर अपने अभिभावक का नाम आदि की जानकारी देकर भी पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त बातें रफीगंज प्रखंड सभागार में शुक्रवार को आयोजित शिविर में बैंक अधिकारियों ने कही। आपकी पूंजी-आपका अधिकार कैंपेन के तहत पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक आनंद वर्धन, रफीगंज के बीडीओ अश्विनी कुमार, बैंकिंग वरीय उप समाहर्ता रितेश कुमार यादव, पटना से आए अग्रणी जिला अधिकारी राहुल कुमार, बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के प्रतिनिध...