नई दिल्ली, जनवरी 30 -- - एकीकृत लोकपाल योजना के तहत दर्ज शिकायतों में भी वित्तीय वर्ष के आधार पर हुई बढ़ोतरी - पेंशन से जुड़े मामलों की शिकायतों में साढ़े 39 फीसदी और पैरा बैंकिंग से जुड़ी शिकायतों में 57 फीसदी से अधिक का इजाफा नई दिल्ली। विशेष संवाददाता देशभर में बैंकिंग सिस्टम से जुड़ी कई तरह की शिकायतें बढ़ रही हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि बुजुर्गों को बैंकों के अंदर पेंशन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें केवाईसी अपडेट कराने से लेकर अन्य तरह की समस्याएं आ रही है। वहीं बैंकों द्वारा जमा व निकासी के अतिरिक्त दी जाने वाली सेवाओं ((पैरा बैंकिंग)में भी ग्राहकों को परेशान किया जा रहा है। यही कारण है कि एक वित्तीय वर्ष के दौरान पेंशन से जुड़ी शिकायतों में साढ़े 39 फीसदी और पैरा बैंकिंग से जुड़े मामलों में 57 फीसदी से अधिक ...