भदोही, जून 2 -- भदोही, संवाददाता। जनपद में सोमवार को बैंक शाखाओं के ताले दूसरे दिन खुले। इसके कारण ग्राहकों का दबाव ज्यादा रहा। काम के बोझ के कारण बैंक कर्मी जहां पसीना-पसीना नजर आए। वहीं, पुलिस के जवानों ने जांच अभियान चलाने का काम किया। बता दें कि जनपद में रविवार को बंदी थी। इन दिनों शादी-विवाह की धूम है। ऐसे में लोगों को कैश की बेहद ही जरूरत है। सोमवार को 10 बजे तक बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक शाखाओं पर पहुंच गए थे। पैसों की निकासी करने एवं जमा करने वालों की संख्या ठीक ठाक रही। उधर, एसपी के आदेश पर सर्किल के पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में बैंक, पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र और सर्राफा बाजार की जांच की। टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की गहन चेकिंग की। पुलिस ने बैंकों में लगे अलार्म और सीसीटीवी कैमरों की कार्यप...