बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- जिले मे पिछले कई दिनों से बैंकिंग सेवाओं में आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण हजारों पेंशनधारकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सर्वर की समस्या के चलते अधिकांश बैंकों में केवाईसी (नो योर कस्टमर) प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है, जिससे वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारकों को अपनी पेंशन मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की कई बैंक शाखाओं के बाहर रोजाना सुबह से ही पेंशनधारकों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। बुजुर्ग, महिलाएं और दिव्यांग लोग अपनी पेंशन के लिए बैंक पहुंच रहे हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण उन्हें बार-बार निराश लौटना पड रहा है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत लाभार्थियों के खाते में हर माह पेंशन भेजी जाती है। लेकिन बैंक सर्वर की समस्या के कारण ...