देहरादून, अक्टूबर 9 -- हरिद्वार। पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन हरिद्वार यूनिट, देशभर के बैंक अधिकारी और कर्मचारी 09 और 10 अक्तूबर को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। बताया कि यह हड़ताल भारतीय बैंकिंग उद्योग के लगभग 20 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों के सम्मान, अधिकार और न्यायपूर्ण कार्य परिस्थितियों के लिए आयोजित की जा रही है। हड़ताल के प्रमुख मुद्दों में बैंकिंग इंडस्ट्री में 5 डे बैंकिंग लागू कराना शामिल है। साथ ही यह व्यवस्था लागू होने पर बैंक कर्मियों को भी वही कार्य सप्ताह मिलेगा, जो अन्य सरकारी विभागों और कॉरपोरेट सेक्टर में पहले से लागू है। उनका यह कदम बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता और कर्मचारियों के जीवन-संतुलन दोनों को बेहतर करेगा। बैंक अधिकारियों के सम्मान और अधिकार की लड़ाई के लिए दो दिवसीय हड़ताल की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...