अमरोहा, फरवरी 17 -- एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर सोमवार को जिले में बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। सुरक्षा को लेकर सड़क पर उतरी पुलिस ने संदिग्धों की जांच की। व्यापारियों संग आम लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। अभियान के दौरान सभी थाना व चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बैंकों के आसपास व बैंक के भीतर भी अभियान चलाकर चेकिंग की। सीसीटीवी कैमरे, अलार्म और सुरक्षा उपकरणों की स्थिति देखी। संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों को चेक किया। बैंक में मौजूद लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर जागरूक किया। बैंक ड्यूटी में मुस्तैद पुलिसकर्मियों को सतर्क रहते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...