गुड़गांव, नवम्बर 21 -- गुरुग्राम। सिविल लाइंस के जॉन हाल में विशेष जागरुकता शिविर में शुक्रवार को दस साल बाद बैंकों ने 20 खाता धारकों के 15 लाख रुपये लौटाए गए। जिले के 41 बैंकों के 414849 खातों में 218.64 करोड़ रुपये की राशि जमा है। जो पिछले दस वर्षों से खातों में लंबे समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। खाता धारकों की मृत्यु, भूलवश या अन्य कारणों से बैंकों में लंबे समय से खाते बंद थे। अब इन खातों में जमा पैसो को उनके परिजनों को बैकों की ओर से लौटाने शुरू कर दिए गए हैं। ग्राहकों ने प्रश्नों और दावों के बारे में सवाल किए: अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय केनरा बैंक की ओर से निस्तारण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वित्तीय सेवाएं विभाग (डीएफएस) भारत सरकार की ओर से 01 अक्तूबर से 31 दिसंबर 2025 तक लगाए जाएंगे। इस विशेष अभियान आपकी पूंजी...