मैनपुरी, मई 29 -- थाना पुलिस ने गुरुवार को कस्बा की कई बैंकों में चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। इस दौरान पुलिस ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरा व अलार्म सिस्टम को चेक किया। वहीं बैंकों के समीप बेवजह घूम रहे संदिग्धों से पूछताछ की गई। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने गुरुवार को दिहुली व नवाटेड़ा की बैंक व एटीएम की चेकिंग की। सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बेवजह घूम रहे बाइक सवार युवकों को चेक कर हिदायत दी गई। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सबसे अधिक घटनाएं बैंकों के आसपास होती है, जिसको लेकर सभी बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान से लोगों में हड़कंप देखा गया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक ब्रजमोहन सिंह, महेश चंद्र, गंभीर सिंह, कांस्टेबल राहुल चाहर व मानवेंद्र सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...