बुलंदशहर, अगस्त 26 -- जिले में पिछले एक साल से वृद्धा और विधवा पेंशन के लाभार्थी बैंक शाखाओं के लगातार चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन बैंकिंग सेवाओं में आ रही तकनीकी समस्याओं के कारण हजारों पेंशनधारकों केवाईसी न होने से उनकी पेंशन अटकी हुई हैं। जिससे वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारकों को अपनी पेंशन मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की कई बैंक शाखाओं का यही हाल है। बैंको में केवाइसी कराने को सुबह से शाम तक लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण उन्हें बार-बार निराश लौटना पड रहा है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत लाभार्थियों के खाते में हर माह पेंशन भेजी जाती है। लेकिन बैंक सर्वर की समस्या के कारण केवाईसी पूरी नहीं हो पा रही है। बिना केवाईसी के पेंशन ...