हरदोई, मार्च 20 -- हरदोई। विकास भवन में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में किया गया। इसमें बैंकों में सरकारी योजनाओं के तहत ऋण मिलने में देरी की शिकायत सामने आई। डॉ टीएन राय वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र हरदोई द्वितीय ने मृदा परीक्षण एवं ऊसर सुधार के बारे में विस्तृत चर्चा की। डॉ केके सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके हरदोई प्रथम ने जायद की फसलों की बुवाई एवं उसमें खाद, बीज एवं कीट रोग नियंत्रण की जानकारी दी। कृषक रावेन्द्र सिंह चौहान प्रतिनिधि किसान यूनियन ने ग्राम नीभी विकास खण्ड अहिरोरी में प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे पात्र लाभाथिर्यो को योजना में शामिल कराने के लिए सर्वे की मांग की। नायब सिंह प्रगतिशील कृषक ने सरकारी गेहूं की खरीद में श्रमिकों की मजदूरी एवं ढुलाई के बारे में बताय...