महाराजगंज, जनवरी 5 -- महराजगंज, संतोष वर्मा। कारोबारी माहौल को लेकर महराजगंज जिले को लेकर एक अच्छी खबर है। बैंकों से सरकारी योजनाओं में युवाओं को ऋण मिलने से सूरत बदलती हुई दिखाई देने लगी है। कारोबार के क्षेत्र में युवाओं द्वारा रिस्क लेने से विभिन्न बैंकों में ऋण और जमा का सीडी रेसियो भी संतुलित हो गया है। तीन वर्ष के भीतर महराजगंज का सीडी रेसियो 70 प्रतिशत से पार पहुंच गया है। सीडी रेसियो में महराजगंज जिला पूर्वांचल में टॉप पर है। महराजगंज में लोगों के लेनदेन के लिए 17 बैंक स्थापित हैं। सरकार द्वारा लोगों को उद्योग से जोड़ने के लिए मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि स्कीम चलाई जा रही हैं। ताकि स्वरोजगार के क्षेत्र में जिले के लोग तरक्की कर सके। बैंकों द्वारा करीब छह वर्ष पहले युवा कारो...