जहानाबाद, जून 30 -- बिना काम के अगर कोई व्यक्ति दिखे तो उसे पूछताछ करें सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा अरवल, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय के सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदर थाना अध्यक्ष अवधेश चौधरी एवं पुलिस टीम के नेतृत्व में गहन जांच की गयी। बैंक में बिना काम के खड़े लोगों से पूछताछ की गयी इसके बाद सदर थाना अध्यक्ष के द्वारा शाखा प्रबंधक से मिलकर बैंक के सीसीटीवी सही से काम कर रहा है या नहीं इसके बारे में जानकारी ली। इस दौरान सदर थाना अध्यक्ष ने शाखा प्रबंधक को कहा कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे 24 घंटा काम करना चाहिए एवं उच्च क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाएं ताकि कोई भी घटना होने या संदिग्ध लोगों की पहचान किया जा सके। बैंक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बैंक के सभी सुरक्षा गार्ड संदिग...