रामगढ़, अक्टूबर 14 -- रामगढ़, अंकित कुमार। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ग्राहकों की सुविधा को लेकर लगातार प्रयासरत है। इनकी ओर से समय - समय पर बदलाव किए जाते रहे हैं। ताकि ग्राहकों की सुविधा में इजाफा हो सके। लेकिन इस बार त्योहार के अवसर पर आरबीआई का आदेश बैंकों के लिए गले का फांस बन गया है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को चेक क्लियरेंस प्रक्रिया में तेजी लाते हुए एक दिन के अंदर चेक क्लियर करने की व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया। यह नया नियम 4 अक्टूबर से ही होना था, लेकिन 10 दिन अतिरिक्त गुजरने के बावजूद नई व्यवस्था लागू नहीं हो सकी। यहां तक की पूर्व के अनुसार दो - तीन दिन वर्किंग डे में भी चेक क्लियर नहीं हो पा रहा है। - त्योहार पर नई व्यवस्था बनी आफत आरबीआई ने दैनिक कामों के लिए चेक पेमेंट पर निर्भर रहने वाले ग्राहकों क...