लोहरदगा, अगस्त 20 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति, लोहरदगा की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को हुई। इसकी अध्यक्षता डीसी डा ताराचंद ने की। बैठक में बैंकों द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम तिमाही में हासिल की गई उपलब्धि और द्वितीय तिमाही में हुई प्रगति पर चर्चा की गई। आवश्यक निर्देश बैंकों को दिये गये। इसमें कृषि, एमएसएमई, कुल अग्रिम, प्राथमिक क्षेत्र में एसीपी उपलब्धि, कृषि में अग्रिम, शिक्षा ऋण, बचत और निकासी अनुपात, केसीसी ऋण, एसएचजी लिंकेज, मुद्रा ऋण, एनपीए व रिकवरी मामलों, आकांक्षी जिला अंतर्गत वित्तीय समावेषण की स्थिति, जनसुरक्षा अभियान अंतर्गत उपलब्धि और री-केवाईसी के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। सीडी रेश्यो बढ़ाये जाने के लिए सभी बैंकों कों गांवों में वित्तीय सारक्षता कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया...