गढ़वा, दिसम्बर 17 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में एलडीएम सत्य देव कुमार रंजन की अध्यक्षता में बैंकर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण, पीएम किसान सम्मान निधि, मुद्रा योजना, केसीसी कार्ड, स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराने की प्रगति सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। एलडीएम ने बैंकों को लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया गया। बीडीओ नंदजी राम ने कहा कि सभी बैंक अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू करें ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। मौके पर एसबीआ...