बलरामपुर, जून 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति एवं अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू किया गया है। जिसमें युवाओं को योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। इस ऋण से युवा चार वर्ष तक बिना ब्याज के ऋण लेकर अपने सपने संवार सकते हैं। जिले में 1400 युवाओं को योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य विभाग को मिला है। इसके सापेक्ष 1262 आवेदन अब तक विभाग को मिल चुके हैं। इनमें से 840 आवेदन बैंकों में भेजा गया। जिसमें से 178 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं। वहीं 458 आवेदन अपात्र मिलने पर निरस्त कर दिए गए। पात्र आवेदनों में 160 को ऋण उपलब्ध कराने का दावा विभाग कर रहा है। मुख्यमंत्री विकास युवा उद्यमी योजना के तहत पांच लाख तक अनुदान पर बिना ब्याज के परियोजनाओं पर लोन दिलाया जा...