पीलीभीत, अगस्त 14 -- गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बैंक लिंकिज व समूहों के बचत खाते के सम्बन्ध में सभी बैंकों के जिला समन्वयक के साथ बैठक की गई। बैठक में डीएम ने स्वयं सहायता समूह द्वारा बैंकों में खाता खुलवाने के लिए दिए गए आवेदन और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की बैंकवार समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा किए गए आवेदन का त्वरित निस्तारण करें। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत समस्त बैंकों में प्राप्त आवेदन, स्वीकृत व अस्वीकृत आवेदनों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की प्राथमिकता में है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने में इस योजना की अहम भूमिका होगी। उन्होंने समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों को आ...