लोहरदगा, दिसम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष, लोहरदगा में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा ताराचंद ने सभी बैंकों प्रबंधकों को शिक्षा ऋण संबंधित विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने फिनांसियल लिटरेसी कैंप का आयोजन करते हुए ऋण दिलाने का निर्देश दिया। प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में छात्र-छात्राएं शिक्षा ऋण का लाभ नहीं पाते हैं। बच्चे देश का भविष्य हैं जिनके उत्थान के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। केसीसी की समीक्षा में कहा कि जिला में किसानों को केसीसी दें। इसके लिए किसानों को चिन्हित करने का कार्य बैंक करे। किसानों व जो कृषि के क्षेत्र में कार्य करने को इच्छुक हों उन्हें एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड दिलायें। ताकि जिला को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी...