भदोही, नवम्बर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम शैलेश कुमार ने जिला सलाहकार समिति एवं बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक विभागीय अधिकारियों संग ली। बैंक एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत बिंदुआर मसीक्षा करते हुए ऋण जमानुपात बढ़ाने का निर्देश समस्त बैंकों के अधिकारियों को दिए। इस दौरान डीएम ने कहा कि कम से कम 60 प्रतिशत किया जाए। जिन बैंकों का ऋण अनुपात कम 60 प्रतिशत से कम है उन बैंकों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किए कि प्रत्येक दशा में सुधार करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। विभिन्न बैंकों में 571 करोड़ प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जमा राशि 10 वर्ष खाता संचालन की हो गए हैं ऐसे में सभी खाताधारक बैंक में जाकर री केवाईसी करा लें। कहा कि विभिन्न बैंकों में 69 करोड़ जमा राशि है जिनका खाताधारकों द्वारा कोई क्लेम ...