मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बैंकों और आभूषण दुकानों के निरीक्षण में कई स्तरों पर खामियां पाए जाने के बाद एसएसपी ने सोमवार को प्रमुख बैंकों के प्रबंधकों और आभूषण व्यवसायियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल में हुई घटनाओं से स्पष्ट है कि बैंकों में वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी सबसे पहले सीसीटीवी को तोड़ते हैं या उसके डीबीआर को कब्जे में लेते हैं। वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी का एक्सेस मुख्यालय स्तर पर जरूरी तो है ही साथ ही उस पर लगातार नजर रखने के लिए कर्मियों की तैनाती भी जरूरी है। किसी भी बैंक के सीसीटीवी में कोई संदिग्ध बात दिखे तो तुरंत स्थानीय थाना व वरीय अधिकारियों को सूचना दी जाए। इसी तरह आभूषण व्यवसायियों से कहा कि उनके संस्थान में लगे सीसीटीवी का जुड़ाव ...