बाराबंकी, मई 15 -- सआदतगंज। गांव में संचालित बैंकों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। मसौली थाने की सआदतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के सआदतगंज में पंजाब नेशनल बैंक व अनूपगंज में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखाएं किराए के भवनों में संचालित हैं। इन बैंकों के पास वाहन खड़े कराने के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जिससे उपभोक्ता सड़कों पर ही इधर-उधर गाड़ी खड़ी कर देते हैं। जिससे उधर से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वाहनों से लगने वाले जाम के बावजूद पुलिस अवैध पार्किंग पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...