जहानाबाद, नवम्बर 17 -- जहानाबाद , निज प्रतिनिधि। शहर की मुख्य सड़कों और व्यस्त इलाकों में करोड़ों का कारोबार करने वाले राष्ट्रीयकृत और निजी बैंक ग्राहकों की सुविधा को नजरअंदाज कर बिना पार्किंग व्यवस्था के संचालन हो रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, केनरा बैंक समेत एक दर्जन से अधिक प्रमुख बैंकों के पास पार्किंग की सुविधा नदारद है। इसका परिणाम यह है कि ग्राहकों को मजबूरी में अपनी बाइक और चारपहिया वाहन सड़क पर खड़ी करनी पड़ती है, इससे जहां हर दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, वहीं आम राहगीरों और स्कूली बच्चों तक को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...