बक्सर, अप्रैल 14 -- सख्ती 12387 नीलाम पत्र वाद लंबित, जिसमें कुल सन्निहित राशि 245.49 करोड़ है 21 कुर्की जब्ती व 50 गिरफ्तारी वारंट का निष्पादन कर न्यायालय में किया प्रस्तुत बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बैंकों का कर्जा नहीं चुकाने वाले देनदारों के खिलाफ नीलाम पत्र पदाधिकारियों के न्यायालय में अब तक कुल 12387 नीलाम पत्र वाद लंबित है। जिसमें कुल सन्निहित राशि 245.49 करोड़ रुपये है। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, नीलाम पत्र वाद में उल्लेख की गई राशि की वसूली के लिए डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश के आलोक में विभिन्न नीलाम पत्र पदाधिकारियों द्वारा जिले के बकायदारों के खिलाफ कुल 356 कुर्की जब्ती वारंट यानी डीडब्लू और 582 गिरफ्तारी वारंट यानी बीडब्लू जारी किया गया। बताया कि इसमें जिले के वैसे देनदार जिनके द्वारा बैंकों के ऋण को चुकता नहीं किय...