गोपालगंज, मई 21 -- कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिला नीलाम पत्रवाद से संबंधित समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे पांच बैंक अधिकारी डीएम ने संबंधित सभी बैंकों के उच्च अधिकारियों और राजस्व परिषद बिहार को पत्र भेजने के दिए निर्देश गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिला नीलाम पत्रवाद से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने की। बैठक में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार द्वारा प्रगति रिपोर्ट बतायी। जिसमें पाया गया कि कोर्ट फी और तलवाना फी नहीं होने के कारण विभिन्न मामलों का निपटारा लंबित है। इसके निराकरण को लेकर डीएम ने निर्देश दिए। डीएम ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि एक वर्ष में लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित मामलों में गठित नीलाम पत्रवाद के केस की विवरणी उपलब्ध कराए ...