बांका, जून 30 -- बांका। एक संवाददाता बांका शहर स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं के पास वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था न होने से बैंक में आने वाले ग्राहकों को सड़क किनारे वाहन खड़े करने पड़ते हैं। बैंक के सामने सड़क किनारे दोपहर तक इतने वाहन जमा हो जाते हैं कि दूसरे वाहन और लोगों का निकलना मुश्किल होता है। बैंक के आसपास दुकानदार और राहगिरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पर वाहन रखने से जाम के हालात तो बनते ही हैं। साथ ही दुकानदारी भी प्रभावित होती है और ग्राहकों को भी आने-जाने में कठिनाई होती है। पोस्टऑफिस हो या बैंक पार्किंग की सुविधा न होने के मामले में न प्रबंधन का ध्यान है और न ही नगर परिषद व पुलिस प्रशासन का। शहर के अधिकांश बैंक मुख्य रूप से सड़क किनारे ही हैं। जिनमें पार्किंग की सुविधा न होने के कारण ग्राहक और बैंक स्टाफ द्वारा वाहन ...