बुलंदशहर, जुलाई 20 -- खुर्जा। नए रोजगार को शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमिया विकास अभियान योजना शुरू की गई। जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए लोग बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। नया व्यापार शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गया मुख्यमंत्री विकास अभियान योजना में पांच लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज का दिया जाएगा। जिसे आसान किस्तों में चुकाना होगा। इस योजना के तहत 50 हजार रुपए की सब्सिडी भी दी जाएगी। जिससे आसानी से व्यापार शुरू किया जा सके। साथ ही बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लोगों ने ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए आवेदन किया था। इसके बाद वह लगातार बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। बावजूद इसके अभी तक बैंकों की ओर से उन्...