दरभंगा, जनवरी 28 -- दरभंगा/लहेरियासराय, हिटी। गत शनिवार से सोमवार तक सभी बैंकों के बंद रहने तथा मंगलवार को सरकारी बैंकों में हड़ताल रहने के कारण जिले में सौ करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है। सरकारी बैंकों में हड़ताल रहने के कारण आम लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार को सरकारी बैंकों में काम ठप रहा। इस कारण लोगों को नकदी को लेकर सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्राहक अपनी बैंक शाखा में पहुंचे, लेकिन बैंक बंद मिलने पर उन्हें निराश लौटना पड़ा। बैंकों के बंद रहने से शहर के अधिकतर एटीएम में पैसे की किल्लत देखी गयी। एटीएम से पैसे नहीं निकलने के कारण लोगों के कई काम बाधित हुए। बैंकों के बंद रहने से खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को अधिक परेशानी का सामना क...