अमरोहा, जुलाई 10 -- अपनी मांगों को लेकर बैंक, डाक घर व एलआईसी कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बुधवार को जिले में करीब ढाई करोड़ रुपये के लेनदेन पर असर पड़ा। हड़ताल के चलते सबसे ज्यादा बैंकों में लेनदेन प्रभावित हुआ। वहीं डाक घरों पर हड़ताल का कोई खास असर नहीं पड़ा। जिले के सभी डाक घर रोजाना की तरह सामान्य रूप से खुले। पुरानी पेंशन की बहाली, सभी रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति, आठवें वेतन आयोग का गठन, डाक विभाग समेत सभी सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण तत्काल बंद करने और लेबर कोड रद्द किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को प्रस्तावित बैंक, डाक घर और एलआईसी के कर्मचारियों की हड़ताल का जिले में मिलाजुला असर पड़ा। हालांकि रोजाना की तरह जिले के सभी डाक घर सामान्य रूप से खुले रहे। इन पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। एलआईसी में थोड़ी देर के लिए कुछ काउंट...