गाजीपुर, सितम्बर 1 -- जमानियां। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और उपनिरीक्षक दिनेश सिंह ने पुलिस बल के साथ सोमवार को यूनियन बैंक व भारतीय स्टेट बैंक में सुरक्षा चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंकों के अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम, सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी और उनके हथियारों की जांच की गई। बैंक परिसर और आसपास संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। चेकिंग के दौरान कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों से सुरक्षा में पाई गई कमियों की जानकारी लेकर उन्हें तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षक सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, चोरी-जालसाजी जैसी घटनाओं को रोकना और बैंकों पर जनता का विश्वास बनाए रखना है। चेकिंग के दौरान सिपाही सुधीर दुबे, अभय दुबे, आ...