गाजीपुर, अगस्त 19 -- जमानियां। कस्बा में सोमवार को बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक और यूनियन बैंक की शाखाओं में अंदर-बाहर खड़े लोगों की तलाशी ली गई ओर बेवजह भीड़ न लाने के लिए निर्देश दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों, अलार्म सिस्टम, सुरक्षा गार्डों व अन्य सुरक्षा उपकरणों की भी जांच की। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों व उनके सामान की तलाशी ली गई। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और ग्राहकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। बैंक प्रबंधकों से सहयोग की अपील करते हुए अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

हि...