छपरा, मार्च 19 -- हाई फ्रिक्वेंसी का सीसीटीवी कैमरा बैंक के अंदर व बाहर लगाने का निर्देश बैंक कर्मी व पेट्रोल पंप मालिक कैश ले जाने के दो घंटे पहले अपने संबंधित थानेदार को दें सूचना छपरा, हमारे संवाददाता । जिले के कुछ बैंकों की रेंडम चेकिंग की गयी। शहरी तथा देहाती क्षेत्र के बैंक के अंदर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा बैंक में पहुंचे कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि बैंक या पेट्रोल पंप तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिक अगर कैश लेकर दूसरे बैंक के अन्य स्थानों पर जमा करने जा रहे हैं तो इसकी सूचना सुबह वे अपने क्षेत्राधिकार के थाना अध्यक्ष को दो घंटे पहले देंगे। साथ ही संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी एस एम एस करेंगे। उन्होंने कहा कि बैंक, पेट्रोल पंप संचालक हाई फ्रिकवेंसी का सीसीटीवी कैमरा प्रति...